Thursday, January 16, 2025
Patna

फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप में बिहार की नूतन ने जीता स्वर्ण पदक तो गोलू,अमन ने कास्य पदक जीत लहराया परचम

पटना.भारतीय वुशू एसोसिएशन द्वारा रांची में आयोजित 7 वें फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप 2024 में बिहार के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है. बिहार की नूतन कुमारी ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक,तो गोलू कुमार ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक और अमन श्री ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।

 

 

खिलाड़ियों ने अपने इस शानदार प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया है।

 

 

 

नूतन कुमारी , गोलू कुमार और अमन श्री की इस उपलब्धि पर उन्हें खेल विभाग के प्रधान सचिव, श्री बी. राजेंदर, निदेशक, श्री महेन्द्र कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री रवींद्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज जी की ओर से हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!