Sunday, January 12, 2025
Patna

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत

Patna:नालंदा थाना इलाके के बिहारशरीफ राजगीर मार्ग पर एनएच 120 पर नालंदा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई । मौत से आक्रोशित लोगों मुआवजे की मांग और चालक की गिरफ्तारी की मांग को सड़क जाम कर हंगामा किया। जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया ।

 

मृतक नालंदा थाना इलाके बिद्दुपुर निवासी महेंद्र यादव का 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार हैं। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

परिजन ने बताया कि अहले सुबह साइकिल से बाजार जा रहा था ।इसी दौरान चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान मौत हो गई ।

 

थानाध्यक्ष निशी कुमार ने बताया कि जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर समझा बुझाकर जाम हटाते हुए शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजन को सौप दी गई है। वाहन की पहचान की जा रही है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!