Friday, January 24, 2025
Patna

मुजफ्फरपुर में पुलिस और बैंक लुटेरों के बीच मुठभेड़, दर्जनों राउंड चली गोलियां, एक अपराधी घायल

पटना।बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है. पूरा मामला कांटी थाना क्षेत्र के साइन गांव का है, जहां बीते दो दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना हुई थी. इसी को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी करने पहुंची थी, जहां पुलिस पर अपराधियों ने करीब आधा दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

 

पुलिस ने अपराधी का किया एनकाउंटर:

 

 

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान एक अपराधी को गोली लग गई. साथ ही मौके से पुलिस ने दो अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पुलस ने बैंक लूट के दौरान अपराधियों द्वारा गार्ड से छीनी गई राइफल को भी बरामद कर लिया है. यह पूरी कार्रवाई सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित के नेतृत्व में की गई.फायरिंग के दौरान अपराधी को पैर में गोली लगी है. अपराधी कांटी के साइन गांव निवासी रंजन पटेल है. बताया जा रहा है कि रंजन पटेल बैंक लूट कांड में शामिल था, और उस दिन उसने गार्ड के पैर में गोली मारी थी. इस गोलीबारी में एक पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं लूटा गया राइफल भी पुलिस ने 41 घंटे के अंदर बरामद किया है.

 

 

 

अपराधियों से पुलिस कर रही पूछताछ:

 

घटना के बाद एसएसपी राकेश कुमार एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के लिए भर्ती घायल अपराधी से पूछताछ चल रही है. हालांकि, पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. गोलीबारी के बाद साइन गांव में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस की टीम इलाके में कैंप कर रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!