हेलमेट नहीं पहना तो बेगूसराय पुलिस ने फोड़ डाली आंख, होगी करवाई
समस्तीपुर ।बेगूसराय में हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस जवान ने एक मजदूर की आंख फोड़ दी। मजदूर की आंख पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है। उसे दिखाई नहीं दे रहा है। इलाज के लिए उसे दरभंगा रेफर किया गया है।पीड़ित का नाम प्रदीप कुमार (25) है, जो समस्तीपुर के हिरमिया गांव का रहने वाला है। वह बेगूसराय के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के हरकपुरा में अपनी बहन के घर रहता है। वहां वह मजदूरी करता है।प्रदीप अपने भांजे दीपक कुमार के साथ गुरुवार को बाइक से घर लौट रहा था। दोनों बिना हेलमेट के हरकपूरा जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को रोका। वो रुक ही रहे थे कि एक जवान ने प्रदीप की आंख में डंडा मार दिया। उसकी आंख से खून बहने लगा। घटना छौराही थाना क्षेत्र के रामपुर की है।
पूरी कहानी पीड़ित की जुबानी
पीड़ित ने बताया कि मैं अपने भांजे के साथ गाड़ी से जा रहा था। हमने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस वालों ने हमें रोकने के लिए बोला हम रुक ही रहे थे कि पुलिस वाले ने डंडा मार दिया। मेरी आंख से खून निकलने लगा। मुझे आंख से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
पीड़िता के भांजे ने क्या कहा
दीपक कुमार ने बताया कि मैं मामा को छोड़ने के लिए बाइक से जा रहे थे। पुलिस वाले ने स्लो करने को बोला। हम रोक ही रहे थे। पुलिस वाले ने डंडा मार दिया। आंख पर चोट लगी। खून निकलने लगा। मैंने पुलिस वालों से पूछा क्यों मारा। इसके बाद हम थाने गए कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस वालों ने उस सिपाही को भगा दिया।फिलहाल पीड़ित का इलाज छौराही पीएचसी में करवाया गया। जहां से प्रदीप कुमार की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल बेगूसराय के लिए रेफर कर दिया है।
इस मामले में मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन ने बताया है कि जब छौड़ाही थाने की पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। दोनों युवक को बाइक रोकने के लिए पुलिस ने कहा, लेकिन दोनों बाइक लेकर भागने लगे। भगाने के दौरान ही गाड़ी गिर गया। जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।फिलहाल युवक को इलाज करने के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया है कि इस मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी। जांच में जो दोषी पाए जाएंगे, उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।