Sunday, January 12, 2025
Samastipur

पटोरी रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डेवलपमेंट कार्य का वर्चुअल शिलान्यास,तैयारी पूरी

समस्तीपुर ।शाहपुर पटोरी.सोनपुर मंडल अंतर्गत हाजीपुर बछवारा रेल खंड के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। 26 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रि डेवलपमेंट कार्य का वर्चुअल शिलान्यास होने जा रहा है इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोनपुर मंडल के एडीआरएम मुरली मनोहर प्रसाद ने अधिकारियों के साथ अमृत योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की निरीक्षण किया।

 

 

वहीं स्टेशन परिसर में प्रधानमंत्री का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर, मंच एवं आमजनों को बैठने की व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सीनियर डीईएन कृष्णनंदन झा, डीएफएम अमित सिंह, सिग्नल दूरसंचार अभियंता कुलदीप कुमार, प्रवीण कुमार, आरपीएफ कृष्णानंद दूबे, एसएसई रामअशीष गुप्ता, निशांत कुमार, राजेन्द्र साह आदि मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!