Wednesday, December 25, 2024
Dalsinghsarai

आलोक मेहता ने 1 करोड़ 13 लाख से बने बालिका उच्च विद्यालय के नव निर्मित भवन का किया उद्घाटन,कहा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष काम पर जोर दे रहा 

दलसिंहसराय.बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम लमिटेड के तहत पूर्व शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्डद संख्या 8 स्थित बालिका उच्च विद्यालय परिसर में कुल 7878 वार्गफीट में 1 करोड़ 13 लाख 24 हजार 700 रुपए की प्राक्कलित राशि से बनी विभिन्न कक्षों के निर्माण कार्य का विधिवत रूप से उद्घाटन किया.उक्त राशि से विद्यालय में 8 वर्ग कक्ष, 3 प्रयोगशाला कक्ष, 1 कंप्यूटर कक्ष, 1 प्राचार्य कक्ष एवं 2 सामूहिक कक्ष के अलावा 12 शौचालय का निर्माण कराया गया है,जो तीन मंजिला है.

 

 

 

इस अवसर पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि विद्यालय में छात्राओं की संख्या के अनुपात में स्थान का घोर अभाव था.जिस कारण दो शिफ्ट में छात्राओं की क्लास चलती थी.विद्यालय में नए कमरों के निर्माण होने से क्लास भी नियमित चलेगी और उनका सिलेबस समय पर पूर्ण हो सकेगा.इस दौरान उन्होंने पुरे विद्यालय भवन का भी निरिक्षण करते हुए भवन निर्माण में गुणवत्ता कि अनदेखी कि बात कही एंव विभागीय पदाधिकारी से इसकी जाँच करते हुए आवश्यक करवाई कि बात कही.इस दौरान उन्होंने कहा कि जब शिक्षा के क्षेत्र में काम करना शुरू किया तो सरकार ही बदल गई.मैं पहले भी शिक्षा के क्षेत्र में विशेष काम पर जोर दिया और अब नहीं हूं तो भी काम करुँगा।विद्यालय में जो कमी है उसे पूरा किया जायेगा।

 

 

 

मौके पर बालिका उच्च विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राज दीपक,पूर्व उप मुख्य पार्षद चन्दन प्रसाद,राजद प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी,प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार,सन्नी सम्राट,प्रमोद राय,संजय कुमार, सुभकरण राय,शंभूनाथ राय,गणेश राय,संतोष चौधरी,रामप्रीत साह,राम उदय राय,अशोक सिंह,गीता देवी,सनी सम्राट,अजय कुमार, दीना कुमार,राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!