Sunday, January 12, 2025
Samastipur

घटहो ओपी सहित समस्तीपुर जिले के सभी 6 ओपी थाने में हुए अपग्रेड,जारी किया नोटिफिकेशन

समस्तीपुर जिले के सभी छह ओपी (आउट पोस्ट) थाने में अपग्रेड (उन्नत) कर दिये गये हैं। इनमें हलई, शिवाजीनगर, मोहनपुर, वैनी, मथुरापुर व घटहो ओपी शामिल हैं। इसको लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

 

बता दें की अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने, विधि व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा हेतु सूबे के 176 ओपी को थाना के रूप में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में सभी ओपी अपने पैतृक थाना के अंतर्गत कार्य करती है। जिसके कारण ओपी स्थाई एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने में असमर्थ होती हैं।

 

ओपी की प्राथमिक उनके पैतृक थाना में दर्ज होती है। ओपी क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पैतृक थाना से दूरी होने के कारण उसे क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को पहुंचने में काफी समय लग जाता है। जिसके कारण अपराधियों पर अंकुश रखने एवं अपराध नियंत्रण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अपराधियों एवं अपराध पर नियंत्रण, विधि व्यवस्था के संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओपी को स्थाई एवं स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए थाना के रूप में अपग्रेड किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!