Friday, January 10, 2025
Patna

अखिल भारतीय रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में पूर्णिया ने गाजीपुर को 0-1 से हराया

पटना।छपरा के दिघवारा में रामजंगल सिंह इंटर कॉलेज के तत्वाधान में संपन्न हुए अखिल भारतीय रामजंगल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को जयगोविंद उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में गाजीपुर और पूर्णिया टीमों के बीच खेला गया। इसमें पूर्णिया की टीम ने गाजीपुर को 1-0 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

 

इससे पूर्व फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन एमएलसी मो.अफाक अहमद, सभापति अशोक सिंह, जिला संयोजक राहुल सिंह, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र राय, पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, मनोरमा कुमारी, चंद्रशेखर द्विवेदी सरीखे अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

 

खेल के पहले हाफ में पूर्णिया टीम का दबदबा रहा और उसके खिलाड़ी गाजीपुर की टीम पर भारी नजर आए। पूर्णिया की ओर से पहले हाफ के 10वें मिनट में सोनाराम बेसरा ने गोल कर बढ़त को 1- 0 तक पहुंचा दिया। मध्यांतर तक पूर्णिया की टीम 1-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच गोल के लिए संघर्ष हुआ। लेकिन इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और इस तरह पूर्णिया की टीम ने 1-0 से खिताबी जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया।

 

बेस्ट 22 का पुरस्कार पूर्णिया के सोनेराम बेसरा को और बेस्ट 11 का पुरस्कार गाजीपुर के मो.सरफराज को दिया गया। विजेता टीम को रामपुकार मेहता,मुन्ना भवानी, राहुल सिंह व सत्येंद्र सिंह उर्फ भुटेल सिंह,शंभू नाथ सिंह व डॉ.जेड अहमद ने और उपविजेता टीम को मुखिया अजीत सिंह उर्फ पप्पू सिंह,पूर्व मुखिया सत्येंद्र प्रसाद,मनोरमा कुमारी ने कप प्रदान किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!