Thursday, January 23, 2025
Patna

दरभंगा एयरपोर्ट पर आकासा एयर और इंडिगो को मिला परमिट, जानें कब जारी होगा शेड्यूल, SpiceJet का एकाधिकार खत्म

पटना. बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर अब स्पाइसजेट का एकाधिकार नहीं रहेगा. यहां से दो नयी एयरलाइन्स कंपनियों को सीधी उड़ान सेवा की अनुमति मिल गयी है. इन कंपनियों की सेवा शुरू होने से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर स्पाइसजेट का एकाधिकार खत्म होगा. साथ ही टिकट के दाम में भी कमी आएगी. जानकारी के अनुसार दरभंगा से आकासा एयर और इंडिगो को दो प्रमुख रूटों पर सीधी विमान सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है.

 

खत्म होगा स्पाइसजेट का एकाधिकार

दरभंगा एयरपोर्ट को दोबारा शुरू हुए महज तीन साल हुए हैं, लेकिन यहां से रिकार्ड 18 लाख यात्रियों ने आवाजाही की है. ऐसे में विमानन उद्योग से जुड़ी कंपनियों की नजर इस एयर रूट पर है. उड़ान योजना के तहत स्पाइस जेट को प्रमुख रूटों पर तीन वर्षों के लिए एकाधिकार हासिल था. अब इन रूटों पर एक से अधिक एयरलाइंस कंपनी को सीधी विमान सेवा संचालित करने का मौका मिलने वाला है. स्वाभाविक रूप से अधिक एयरलाइंस कंपनी की सेवा शुरू होने से टिकट के दाम को लेकर कंपटीशन बढ़ेगा और हवाई यात्रा करने वाले लोगो को इसका फायदा मिलेगा.

 

मार्च में आ सकता है नया शेड्यूल

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों विमानन कंपनियों से इन रूटों पर विमान सेवा शुरू करने की अनुमति मांगी है. मार्च महीने से दरभंगा एयरपोर्ट से नया शेड्यूल जारी किया जायेगा. समर शेड्यूल में ही नये विमान कंपनियों को स्लाट मिलने वाला है. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रूट पर स्पाइस जेट के अलावा इंडिगो व नई विमानन कंपनी आकासा सीधी विमान सेवा संचालित की जा सकती है. हालांकि एएआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.

 

 

आकासा व इंडिगो ने मांगा स्लॉट

एएआई से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु रुट पर विमान सेवा संचालित करने के लिये स्पाइस जेट के अलावा आकासा व इंडिगो ने स्लॉट के लिए रिक्वेस्ट किया है. उनके आवेदन पर विचार किया गया है. इन दो नयी विमानन कंपनियों को दो रूटों पर सीधी उड़ान सेवा संचालित करने की अनुमति मिल गयी है. इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

 

 

 

अभी दरभंगा से 16 स्लॉट उपलब्ध

दरभंगा एयरपोर्ट पर अभी 16 स्लॉट उपलब्ध हैं. यानी दरभंगा एयरपोर्ट से रोजाना 16 विमान टेक ऑफ कर सकते हैं और इतनी ही संख्या में जहाज यहां लैँड कर सकता है. इस प्रकार यहां से रोजाना कुल 32 फ्लाइट की आवाजाही हो सकती है. इन दो रूटों पर नयी सेवा शुरू होने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट पर निश्चित तौर पर विमानों की आवाजाही में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी. बताया जा रहा है कि इसके लिए नये पोटा केबिन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. साथ ही रनवे पर लाइट लगाने का काम भी लगभग पूरा होने को है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!