Tuesday, January 14, 2025
Patna

स्मार्ट मीटर के एडवांस रिचार्ज पर मिलेगा बैंकों से ज्यादा ब्याज, अब बिजली बिल से करें कमाई,जानें नई स्कीम

पटना।बिहार में बिजली वितरण कंपनियां अब अपने उपभोक्ताओं को बैंकों से ज्यादा दरों पर ब्याज देगी। बिजली वितरण कंपनियों ने शुक्रवार को यह घोषणा की है। यह सुविधा ग्राहकों को स्मार्ट मीटर में एडवांस पैसा जमा करने पर मिलेगी। अगर ग्राहक अपने स्मार्ट मीटर में 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज कराएंगे तो उसपर बैंक से ज्यादा दर पर ब्याज दिया जाएगा।

 

जानकारी के मुताबिक तीन माह की बिजली खपत के बराबर स्मार्ट मीटर में एकमुश्त रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 5.15 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। अगर ग्राहक 6 महीने की खपत के बराबर का एकमुश्त रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 5.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। बता दें कि बैंक के बचत खाते में जमा राशि पर औसतन 3 से 3.5 फीसदी का ब्याज ही मिलता है।

 

कंपनी के अधिकारियों ने पूर्व में बताया था कि रिचार्ज पर ब्याज की सुविधा लेने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को अपने स्मार्ट मीटर में कम से कम 2000 रुपये रखने होंगे। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

 

ये है बिजली कंपनियों का प्लान

बिहार में अभी 1.80 करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। अगर इनमें से पांच फीसदी यानी 9 लाख ग्राहक भी एडवांस राशि जमा करते हैं तो 2000 रुपये के हिसाब से यह अमाउंट एक महीने में 180 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। बिजली कंपनियों के पास सालाना 2100 करोड़ रुपये एडवांस आ जाएंगे। कंपनियां इस राशि को नई परियोजनाओं पर खर्च कर सकेंगी। इसके लिए उन्हें बैंक या वित्तीय संस्थाओं से लोन नहीं लेना पड़ेगा। इसके बदले वे अपने उपभोक्ताओं को ही ब्याज का भुगतान कर देंगे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!