जमीनी विवाद में 80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या, एक गिरफ्तार
पटना।नालंदा।अस्थावां थाना क्षेत्र के कोनन्द गांव में 80 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या किये जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। मृतका स्व.शिगेश्वर शर्मा की पत्नी लखिया देवी हैं। पुत्र ने दो बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें नाली विवाद में धक्का देकर हत्या का आरोप है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मृतका के नाती राजीव कुमार ने बताया कि पड़ोसी गोतिया से नाली का विवाद चल रहा था। आरोपी मामा के साथ मारपीट कर रहे थे।
नानी बीच-बचाव करने गई तो उन्हें भी मारपीट करते हुए धक्का दे दिया। जिससे नानी जमीन पर गिर गई और कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र ने गोति के दो बदमाशों को आरोपित कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर ली। फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।