Monday, January 13, 2025
Patna

BPSC Job;हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 318 पदों पर निकाली भर्ती:1 मार्च से कर सकते हैं अप्लाई

BPSC Job;पटना.बिहार लोक सेवा आयोग ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के कुल 318 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च 2024 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

 

आयु सीमा

 

आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा 01.08.2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम अनारक्षित (पुरुष) 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला-40 वर्ष और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) 42 वर्ष निर्धारित किया गया है।

 

कैसे होगा चयन

 

तमाम पदों के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। उसके बाद मेंस और फिर इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा तीन विषयों की होगी। जिसमें सामान्य हिंदी-100 अंक (एक पत्र), सामान्य ज्ञान-100 अंक (एक पत्र) एवं उद्यान/कृषि विज्ञान- (दो पत्र) 200-200 अंकों का होगा।

 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

 

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपए, सभी आरक्षित/अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपए, दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए 200 रुपए अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपए का लगेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!