Sunday, April 20, 2025
Dalsinghsarai

17 वाँ वार्षिक खेलकूद,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ

दलसिंहसराय।संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्वमोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. सुप्रिया कुमारी के निर्देशानुसार 17वाँ वार्षिक खेलकूद,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ शनिवार से हुआ.इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ संत जोसेफ्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार के द्वारा फिता काटकर किया गया. इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा ने खेल प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित करते हुए सभी को अपना शुभकामना प्रदान किये.

 

 

इस अवसर पर बी.एड. एवं डी.एल.एड. सत्र 2023-25 (प्रथम वर्ष) के सभी प्रशिक्षु और महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. सरिता कुमारी, डी.एल.एड. के विभागाध्यक्ष अंगद कुमार सिंह,ऋतुराज पाण्डेय, विनोद कुमार मौर्या, राजेश कुमार राजन, डॉ. होमा परवीन, खेल प्रशिक्षक चन्द्रहास सिंह यादव, पंकज कुमार, इस्तेयाक हुसैन, रेखा कुमारी, कुमारी अमन, बन्दना कुमारी, प्रियंका, आमोद कुमार पंडित, रौशन कुमार, नरेन्द्र चौधरी, रजनीश कुमार, खुशबु, राधा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!