Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

10 जोड़ी ट्रेनें 25 फरवरी तक रद्द…10 का आंशिक समापन : समस्तीपुर जोन के 3 स्टेशनों पर होगा NI कार्य

समस्तीपुर रेलवे मंडल के नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर जारी दोहरीकरण कार्य को लेकर महबल, मोतीपुर और पिपराहा स्टेशन पर 21 फरवरी से शुरू हो रहे एनआई कार्य को देखते हुए 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।

 

रेलवे के द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि 21 से 24 फरवरी तक महवल स्टेशन पर एनआई कार्य होगा। जबकि, मोतीपुर स्टेशन से 20 फरवरी से 24 फरवरी तक, पिपराहा में 20 से 22 फरवरी एनआई कार्य किया जाना है, जिस कारण इस रूट की दस ट्रेनों को रद्द किया गया है। जबकि 10 जोड़ी ट्रेनों को शॉर्ट टमिर्नेट किया गया है।

 

गाड़ी सं. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल, गाड़ी सं. 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल, गाड़ी सं. 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू स्पेशल, गाड़ी सं. 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल 21 फरवरी से 25 फरवरी तक रद्द रहेगी।

गाड़ी सं. 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू स्पेशल, गाड़ी सं. 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल को 21 से 25 फरवरी तक रद्द किया गया है।

गाड़ी सं. 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू स्पेशल, गाड़ी सं. 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू स्पेशल को भी 25 फरवरी तक रद्द किया गया है।

गाड़ी सं. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस व गाड़ी सं. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस को 21 से 25 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है।

आंशिक समापन कर चलाई जाने वाली ट्रेनें –

 

दिनांक 21 एवं 22 फरवरी, 2024 को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित एक्सप्रेस का आंशिक समापन हरिनगर स्टेशन पर किया जायेगा।

 

दिनांक 20 से 22 फरवरी, 2024 तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित एक्सप्रेस का आंशिक समापन हरिनगर स्टेशन पर किया जायेगा।

 

दिनांक 21 एवं 22 फरवरी, 2024 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05209 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू स्पेशल का आंशिक समापन साठी स्टेशन पर किया जायेगा।

 

दिनांक 21 एवं 22 फरवरी को नकहा जंगल से खुलने वाली गाड़ी सं. 05450 नकहा जंगल-नरकटियागंज अनारक्षित एक्सप्रेस का आंशिक समापन हरिनगर स्टेशन पर किया जायेगा।इसके अलावा दर्जन भर से अधिक ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!