Thursday, January 23, 2025
BegusaraiSamastipur

साइकिल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई:कहा- मैं बेकसूर हूं, फिर भी मुझे पीटा

Begusarai! Samastipur!बेगूसराय में साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के पचम्बा गांव के रहने वाले दीपक कुमार के तौर पर हुई है।

 

 

दीपक कुमार ने बताया है कि लोगों ने बेवजह साइकिल चोरी के आरोप में पकड़ लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। मैं लगातार खुद को बेकसूर बताता रहा, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। स्थानीय लोगों की सूचना नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर उसकी जान बची।

 

घायल अवस्था में दीपक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष राम निवास ने बताया है कि साइकिल चोरी के मामले में एक युवक के साथ मारपीट की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!