बिहार पुलिस का यह चेहरा देख रह जाएगे दंग,थानाध्यक्ष ने महिला को बीच सड़क पर पीटा,SP ने जांच का दिया आदेश
पटना।बिहार मे जंहा नितीश सरकार पुलिस की छवि सुधारने मे लगी है वही कुछ दबँग पुलिस वाले खाकी बर्दी को धूमिल करने मे।मामला सीतामढ़ी के सुरसंड में बीच सड़क पर स्थानीय थानाध्यक्ष के द्वारा एक महिला पर लाठी चार्ज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थानाध्यक्ष भीड़ के बीच महिला की पिटाई करते दिख रहे है और इस बीच महिला भी कुछ बोलती दिख रही थी। वहीं उक्त पुलिसकर्मी द्वारा हाथ में डंडे लेकर लगातार महिला के ऊपर बरसाते रहे। इस मामले में
जानिए क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उक्त महिला के द्वारा मामले की जानकारी सुरसंड थानाध्यक्ष को दी गई। वही जब वो मौके पर पहुंचे तो फिर से दोनों महिला आपस में भिड़ गई और गाली-गलौज करने लगी।
जिसके बाद भीड़ को भगाने के दौरान थानाध्यक्ष ने महिला की पिटाई कर दी। तभी किसी ने इस घटना को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के बारे में तहकीकात की गई तो पता चला कि उक्त मामला सुरसंड का है। जहां सुरसंड थाना प्रभारी के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया जा रहा है। यह मामला 2 दिन पुराना बताया जा रहा है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुपरी एसडीपीओ विनोद कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि मैंने वीडियो को अभी तक नहीं देखा है। फिलहाल वीडियो मंगवाकर देखने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मी होगी कार्रवाई
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सीडीपीओ को उक्त मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है। वहीं बताया कि लड़की के अपहरण मामले को लेकर दोनों महिला के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद उक्त महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। वहीं मौके से भीड़ को हटाने को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उक्त पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जाएगी।