Thursday, December 26, 2024
Patna

पटना मे वाटर स्पोर्ट्स का ले सकते है मजा,200 रुपए तक शुल्क:दीघा घाट पर वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच

पटना.दीघा घाट पर गंगा में लोग अगले सप्ताह से वाटर स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकेंगे। अभी केवल स्पीड बोट्स लाई गई हैं। इसके बाद कई तरह की बोट लाने की योजना है। वाटर स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाला खिलाड़ियाें के साथ-साथ अन्य लोग भी इसमें शामिल हो सकेंगे। बुधवार को इसका ट्रायल किया गया।

 

 

दो सीटर बाेट का शुल्क प्रति व्यक्ति 500 रुपए, चार सीटर का 250 रुपए और आठ सीटर 200 रुपए रखा गया है। गंगा में 350 से 500 मीटर के दायरे में वाटर स्पोर्ट्स हाेगा। दिल्ली की एक्सपर्ट कंपनी द्वारा एक्टिविटी का आयोजन किया जाएगा। पटना के अलावा दरभंगा, बांका, मुंगेर, जमुई, मोतिहारी और पूर्णिया में भी वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा मिलेगी। उन शहराें में फरवरी में चालू करने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!