Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार;महिला से गोल्ड में डिस्काउंट के नाम पर ठगी तो छात्र को आईफोन के नाम पर लगाया चूना,आप भी हो सकते है शिकार

बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों ने दो लोगों को अपना शिकार बना लिया। पटना की रचना कुमारी से 36,000 और सुभम प्रकाश से 22,000 की ठगी हुई है। साइबर अपराधियों ने रचना को सोना की खरीद पर 20 से 40 प्रतिशत डिस्काउंट के नाम पर एक लिंक भेज कर उसमे सारा डिटेल भरवा कर खाते से पैसा निकाल लिया। सुभम प्रकाश को डिस्काउंट पर आई फोन के नाम पर डिस्काउंट कूपन पाने के लिए लिंक भेज कर डिटेल भरवा कर खाते से पैसा निकाल लिया।

दानापुर की रहने वाली है पीड़िता

पटना के दानापुर तकिया की रहने वाली रचना कुमारी के साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। रचना को मोबाइल पर डिस्काउंट का मैसेज आया था। रचना ने मोबाइल पर आए मैसेज पर क्लिक किया। जिसके बाद रचना के मोबाइल पर 9917079959 इस नंबर से कॉल आया। आप इस लिंक को क्लिक करके इसमें दिए डिटेल को आप भर कर भेज दीजिए। आपको 20 से 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट कूपन आपको मिल जाएगा। जो 60 दिन तक वैलिड रहेगा। रचना ने यहीं किया जिसके तुरंत बाद मोबाइल पर 16000 और 20000 कटने का मैसेज आया। जिसके बाद 1930 पर कॉल करके इसकी जानकारी दी।

आईफोन पर डिस्काउंट दे रहा था

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 9 के रहने वाले सुभम प्रकाश कुछ दिन से गूगल पर सस्ता आई फोन खोज रहें थे। इसी बीच एक साइट पर सस्ता फोन सर्च करने के दौरान सुभम ने अपना डिटेल डाला था। सुभम ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 9 बजे 8260731185 से कॉल आया कि आई फोन 15 डिस्काउंट में मिल रहा है। आपको 30 प्रतिशत का डिस्कंट हमारे साइट से मिल रहा है।

आप अपना सारा डिटेल डाल कर भेज दीजिए। आपको एक कूपन दिया जाएगा। उस कूपन को किसी भी आई फोन के शो रूम में दिखा कर आप डिस्काउंट ले सकते हैं। इधर से सारा डिटेल भर कर भेजते ही मोबाइल पर 20000 कटने का मैसेज आया। जिसके बाद जिस नंबर से कॉल आया था वो अभी तक बंद ही हैं।

क्या बोले साइबर थाने के इंस्पेक्टर

साइबर थाना के इंस्पेक्टर आरके पांडे ने बताया कि दोनों ही मामले को दर्ज कर लिया गया है। रचना एक हाउस वाइफ हैं। जिसके खाते से अपराधियों ने। दो बार में 36000 रुपए निकाल लिए हैं। वहीं सुभम एक स्टूडेंट है जिसके खाते से 20000 की ठगी हुई है। दोनों के संबंधित बैंक से पैसे के ट्रांजेक्शन का डिटेल मांगा गया है। डिटेल आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!