Thursday, January 9, 2025
Samastipur

टिकट मांगने पर TTE से भिड़ गई महिला,जेनरल टिकट पर स्लीपर पर सफर करने पर हंगामा

समस्तीपुर.लेट चल रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार रात टिकट मांगने पर एक यात्री टीटीई से भिड़ गया। इस दौरान यात्री ने टीटीई के साथ हाथापाई भी की। हालांकि, इस दौरान पुलिस ने एक यात्री को हिरासत में भी ले लिया। इस घटना के कारण प्लेटफार्म पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।इस दौरान यात्रियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। जो रात से ही खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ यात्री समस्तीपुर स्टेशन के टीटीई विपिन कुमार के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार जानकारी से इनकार करते हैं।

 

करीब एक घंटा लेट से आई स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में एक महिला जनरल टिकट लेकर सवार थी। जब ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी तो समस्तीपुर में टीटीई विपिन कुमार टिकट की जांच की।जांच के दौरान स्लीपर में जेनरल टिकट देख उन्होंने स्लीपर का फाइन देने को कहा जिस कर महिला और उनके परिजन टीटीई के साथ उलझ गए।जब टीटीई ने महिला को जेनरल बोगी में जाने को कहा तो लोग टीटीई के साथ हाथापाई करने लगे। बाद में पहुंची रेल पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।

 

दर्ज नहीं हुआ मामला

 

रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि टीटीई के साथ मारपीट किए जाने की उनके पास कोई जानकारी नहीं है। अब तक उनके पास कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर वीपी वर्मा ने भी जानकारी से इनकार किया है। हालांकि हंगामे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। `

Kunal Gupta
error: Content is protected !!