Wednesday, January 22, 2025
Patna

शादी के 10 महीने बाद महिला की संदिग्ध हालत में मौत,अवैध संबंध में पत्नी की हत्या का पति पर आरोप  

पटना गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलेपुर गांव में शादी के 10 महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आरोप है कि पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या की है।

 

 

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव निवासी नंद किशोर राय ने अपनी बेटी रेणु कुमारी की शादी एक मार्च 2023 को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलेपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल के लोग विवाहिता के साथ मारपीट करते थे।परिजनों ने बताया कि पति रात में अपनी पत्नी के बजाए दूसरी महिला से फोन पर बात करता था, जिसका विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने रविवार की रात हत्या कर दी। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मायके के लोगों को दी।

 

 

मायके के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल के लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी है। इसके पूर्व दो बार पंचायती भी हो चुकी है, लेकिन रेणु का पति मानने को तैयार नहीं था। ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।बैकुंठपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। ससुराल पक्ष के लोग फिलहाल फरार हैं। आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। मामले की जांच की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!