Thursday, January 23, 2025
Patna

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल किया पति की हत्या की प्लानिंग, सरकारी नौकरी की लालच में पति की करवा दी हत्या

पटना में पत्नी ने अनुकंपा पर नौकरी के लालच में अपने पति की हत्या करवा दी। इसके लिए महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर प्लानिंग की और एक लाख रुपए शूटर्स हायर कर अपने पति को मरवा दिया। इस पूरे मामले का खुलासा दानापुर ASP अभिनव धीमान ने किया।

 

 

ASP अभिनव धीमान ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के क्लर्क पप्पु कुमार (30) की शादी नेहा कुमारी (24) के साथ 2022 में हुई थी। शादी के दो साल पहले से ही नेहा और उसके प्रेमी राजन कुमार के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शादी के बाद भी जारी था।ASP के मुताबिक, पप्पु अक्सर इसका विरोध करता था। पप्पू के विरोध के चलते ही नेहा और राजन ने उसके हत्या की साजिश रची। दोनों ने शूटर को एक लाख में तैयार किया। नेहा की प्लानिंग थी कि हत्या के बाद उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिल जाएगी और दोनों एक साथ रहने लगेंगे।

 

बहन ने भाभी पर जाहिर किया था शक

 

दरअसल, 5 दिसंबर को पटना के खगौल में भवन निर्माण विभाग में पदस्थापित कनीय लिपिक पप्पु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की बहन संगीता कुमारी ने पुलिस में दर्ज अपने बयान में अपनी भाभी नेहा कुमारी पर शक जाहिर किया था।

 

संगीता के बयान पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तब सारे मामले को खुलासा हुआ। पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी नेहा अपने प्रेमी राजन के साथ शादी के दो साल पहले से ही उसके संपर्क में थी। शादी के बाद भी वह राजन के संपर्क में रहती थी।नेहा कुमारी ने राजन के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने साजिश रची। राजन ने अपने दो दोस्तों की मदद से दो शूटर्स को हायर किया। इसके बाद 5 दिसंबर को खगौल थाना क्षेत्र के दल्लू चक चरघरवा मोड़ के पास उसकी हत्या कर दी गई।ASP ने बताया कि अभी शूटर्स को 65 हजार रुपए दिए गए हैं। बाकी के रुपए हत्या के बाद देने की बात कही गई थी।

 

शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

 

ASP अभिनव धीमान ने बताया कि पप्पु की हत्या के बाद राजन दूसरे राज्यों में घूम रहा था। टेक्निकल टीम की जांच और कॉल डिटेल्स को ट्रैक करने के बाद टीम को सफलता मिली। दो दिन पहले राजन का लोकेशन पटना के मेहदीगंज थाना स्थित उसके घर के पास दिख रहा था।इसके बाद छापेमारी कर राजन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं प्रेमिका नेहा कुमारी को दल्लु चक से गिरफ्तार किया गया। हत्या में शामिल शूटर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!