खगड़िया एवं मानसी स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का उद्घाटन, रेलवे की आधारभूत संरचना में होगी वृद्धि
पटना।आज सोनपुर रेल मंडल के खगडिया एवं मानसी रेलवे स्टेशन पर खगडिया के माननीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा एक – एक पैदल ऊपरी पुल -फुट ओवर ब्रिज (FOB)- का लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे न सिर्फ रेलवे की आधारभूत संरचना सुदृढ़ होगी बल्कि यात्रियों का आवागमन भी सुलभ होगा।
इस अवसर पर माननीय संसद ने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को दर्शाता है, जो रेलवे के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं।उन्होंने बताया कि खगरिया और मानसी रेलवे स्टेशन पर नए FOB के निर्माण से रेल यात्रियों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा। जो यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा।इस दौरान उन्होंने महेशखूंट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्रालय के द्वारा इस क्षेत्र में रेलवे की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वे यात्रियों से अपील करते हैं कि वे रेलवे की संपत्ति का सम्मान करें और इसका सदुपयोग करें।इस कार्यक्रम में सोनपुर मंडल के के अपर मंडल रेल प्रबंधक- 2, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक , खगरिया जिला प्रशासन के अधिकारी, रेलवे कर्मचारी, स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि शामिल थे।