नववर्ष के पहले दिन विद्यापतिधाम एंव थानेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
समस्तीपुर| भक्तिमय वातावरण के बीच लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया। साल का पहला दिन सोमवार होने के कारण दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापति धाम मंदिर एंव समसास्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर व शहर के अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। बुजुर्ग, युवा, महिलाएं व बच्चों ने भगवान की पूजा कर प्रसाद चढ़ाया और मंदिर में प्रसाद वितरण किया। मंदिर के पुजारी संजय बाबा ने कहा कि नववर्ष पर भक्तों का जमावड़ा सुबह से ही मंदिर पर लगने लगा था। इस दौरान हजारों भक्तों ने भगवान महादेव का दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
भक्तों ने फूलमाला, बेलपत्र, धतूरा, भांग, दूध व जल आदि से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। एक के बाद एक कर शाम तक भक्तों का आना-जाना लगा रहा। वहीं मन्नीपुर गांव में स्थित माता के भव्य मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही। कई लोगों ने पूजा के प्रसाद, पैसे, मिठाई, फल व कपड़े आदि दिए। मंदिर परिसर में देर रात तक भीड़ लगी रही।