Thursday, January 23, 2025
Samastipur

ट्रेनिंग रूम में रील्स बनाते सिपाही का वीडियो वायरल:पुलिस लाइन का है मामला

Samastipur;बेगूसराय में तीन वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वर्दी पहने पुलिसकर्मी ट्रेनिंग रूम में रील्स बना रहे हैं। रील्स भोजपुरी और हिंदी दोनों तरह के गाने पर बनाया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। वीडियो बेगूसराय पुलिस लाइन का बताया जा रहा है।

 

 

दरअसल, प्रशिक्षण कक्ष में बैठा कुंदन कुमार सिंह नाम का प्रशिक्षु सिपाही वीडियो बनाता है तो उसके आसपास बैठे सिपाही भी उसी ओर देखने लगते हैं। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

क्या बोले SP

 

इस मामले में SP योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मिला है। इसमें वर्दी पहना सिपाही रील्स बना रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यालय DSP निशित प्रिया को जांच करने का आदेश दिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!