NH 20 फोरलेन पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां,पटना-नवादा आना-जाना होगा आसान,90 % काम पुरा
पटना।नालंदा के मध्य से होकर गुजरने वाले बख्तियारपुर-रजौली एनएच- बीस पर 50.89 किमी लंबी फोरलेन पर सुहाना सफर का सपना जल्द साकार होने वाला है। 2310 करोड़ के लागत से फोरलेन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। एजेंसी के लाजईनिंग मैनेजर अभिषेक कुमार का दावा है कि 90 फीसदी सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
इसमें 900 करोड़ रूपए 9.71 किमी लंबे फ्लाईओवर व एलिवेटेड रोड का निर्माण के लिए है। गिरियक, बिहारशरीफ, मोरातालाब,भागनबीघा,धमौली, वेना व हरनौत में एलिवेटेड रोड एवं मोरातालाब-पचासा व राजगीर-बिहारशरीफ रेलखंड पर फ्लाईओवर समेत कुल 10 बड़े तो 14 छोटे पुल में भी एप्रोच पथ के साथ कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं उक्त एलिवेटेड रोड में पावापुरी, पचासा, रुपसपुर व खरुआरा-चेरो में अंडरपास भी दिया गया है।यानी एनएच-20 पर (सरकार के अनुसार जून तक) से सरपट गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। फोरलेन चालू होने से पटना-नवादा की दूरी लोग कम समय में तय कर सकेंगे।
तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने दी थी स्वीकृति
एनएच-20 फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार लोगों को लंबे समय से है। वर्ष 2006 से ही कार्य का प्रयास जारी हैं, जिसको तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने स्वीकृती दिया था। जिसे सितंबर 2020 में भागीरथी प्रयास के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए शिल्यानास किया था। जो गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी को दी गई है। वहीं एनएचएआई के सीनियर प्रोजक्ट मेनेजर नीरज गुप्ता ने फरवरी-मार्च तक निर्माण कार्य को पूरा कर लेने की बात कही है।