Wednesday, January 22, 2025
Indian RailwaysSamastipur

गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के तहत खुदीरामबोस पूसा में निजी फ्रेट टर्मिनल को लेकर अडानी कम्पनी से समझौता

गति शक्ति कार्गो टर्मिनल Samastipur; सोनपुर:मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के मार्गदर्शन एवं वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार के नेतृत्व में सोनपुर मंडल ट्रांसपोर्टेशन तथा माल ढुलाई के क्षेत्र में नया आयाम लिख रहा है lइसी कड़ी में आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को गति शक्ति पॉलिसी के तहत रेलवे की ओर से सीनियर डीसीएम रौशन कुमार तथा अडानी एग्री लोजिस्टिक्स लिमिटेड (समस्तीपुर) के अधिकृत हस्ताक्षरी के बीच एक एग्रीमेंट साइन हुआ ।

इसके तहत रेलवे और अदानी एग्री लॉजिस्टिक्स लि. ने आधिकारिक तौर पर खाद्यान्नों के निर्बाध परिवहन और वितरण की सुविधा के लिए एक अनुबंध किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य देशभर में आवश्यक खाद्य आपूर्ति के कुशल वितरण को बढ़ाना ,सरकारी लाभार्थियों को लाभान्वित करना और देश की खाद्य सुरक्षा में योगदान देना है ।समझौते के अनुसार अदानी एग्री लॉजिस्टिक्स लि. भारतीय खाद्य निगम से रेल के माध्यम से खाद्यान्न को नामित टर्मिनल तक ले जाने के लिए जिम्मेदार होगा ।टर्मिनल पर पहुंचने पर अनाज को कुशलतापूर्वक संग्रहित किया जाएगा और उनकी गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रबंधित किया जाएगा। इस टर्मिनल की क्षमता 50000 मैट्रिक टन की है।

हब और स्पोक्स मॉडल साझेदारी

यह व्यवस्था हब और स्पोक्स मॉडल पर काम करेगी जिसमें एकीकृत टर्मिनल से देश भर में विभिन्न सरकारी लाभार्थियों को अनाज वितरित किया जा सकेगा। यह मॉडल वितरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि खाद्यान्न समय पर और संगठित तरीके से अपने इच्छित लाभार्थी तक पहुंच सके। यह सहयोग सहयोग देश के खाद्य वितरण नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । दोनों संस्थाओं की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाकर इस साझेदारी का उद्देश्य खाद्यान्न के परिवहन और भंडारण को अनुकूलित करना है ।

अंतत उन लाखों लाभार्थी नागरिकों को लाभान्वित करना है जो इन आवश्यक आपूर्ति पर निर्भर हैं। यह साझेदारी देश में खाद्य आपूर्ति श्रृंखला के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसमें जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का कुशल और विश्वसनीय वितरण सुनिश्चित करने की साझा प्रतिबद्धता दर्शाती है। रेलवे परिवहन के क्षेत्र में एक अग्रणी और विस्वसनीय संस्था है जो पूरे देश में माल और वस्तुओं की आवाजाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। नवाचार और दक्षता पर ध्यान देने के साथ रेलवे देश के रसद के बुनियादी ढांचे के विकास में भी बहुत बड़ा योगदान देती है ।

दूसरी तरफ अदानी एग्री लॉजिस्टिक्स लि. ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री में एक प्रमुख सेवा प्रदाता है जो अपने व्यापक नेटवर्क और माल की आवाजाही और भंडारण के प्रबंधन में मजबूत क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है । कंपनी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है जो सकारात्मक प्रभाव डालती है और आवश्यक वस्तुओं के निर्वाण प्रवाह को सक्षम करती है।इस अनुबंध से रेलवे के राजस्व में इज़ाफा होने की उम्मीद है । साथ ही इस टर्मिनल और ऐसे अन्य टर्मिनल्स के चालू होने से देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!