Monday, January 27, 2025
Patna

ठंड से 5 दिन में 2 स्टूडेंट्स की मौत..3 बेहोश:मोतिहारी-जमुई में एक-एक छात्रों की गई जान

पटना।बिहार के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है। इसका सीधा असर अब स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। बीते 5 दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में ठंड लगने से दो छात्रों की मौत हो गई है। वहीं, तीन स्टूडेंट्स ठंड की वजह से बेहोश हो गए।

 

 

ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां बुधवार को ठंड लगने से एक छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र का नाम मनीष कुमार (15) है, जो चकिया प्रखंड के आदर्श मध्य स्कूल में छठी क्लास में पढ़ाई करता था। इससे पहले, शनिवार को जमुई में भी ठंड की वजह से सुमित कुमार (7) की मौत हो गई थी।

 

दूसरी ओर बेतिया में भी ठंड के चलते बुधवार को स्कूल गई चौथी क्लास की छात्रा ज्योति कुमारी (10) बेहोश होकर क्लास रूम में ही गिर गई। पिछले सोमवार और शुक्रवार को भी जिले में दो और छात्राओं के ठंड से स्कूल में अचानक बेहोश होने की घटना सामने आई थी।चकिया प्रखंड के बैसाहा गांव निवासी राजेश राम के बेटे मनीष छठा वर्ग का छात्र था। वह बुधवार सुबह स्नान करने के बाद साइकिल से स्कूल गया था।

 

स्कूल में प्रार्थना खत्म होने के बाद सभी छात्र क्लास में जा रहे थे। इसी दौरान मनीष अचानक बेहोश होकर गिर गया। मनीष के परिजन का कहना है कि उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। परिजनों के मुताबिक, मनीष की मौत चकिया रेफरल अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई थी।

 

जबकि, स्कूल के प्रिंसिपल राम नारायण पासवान ने बताया कि प्रार्थना के दौरान मनीष बेहोश होकर गिर पड़ा था, इसके बाद पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराया गया। शिक्षकों ने उसके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद मनीष के परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले गए।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में चकिया BEO मिथिलेश कुमारी ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने जानकारी दी। प्रिंसिपल ने बताया कि छात्र प्रार्थना के दौरान बेहोश होकर गिर गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

बेतिया में भी ठंड से बेहोश हुई छात्रा, इलाज जारी

 

ऐसा ही एक मामला बुधवार को बेतिया से आया है, जहां कड़ाके की ठंड के चलते स्कूल गई चौथी क्लास की छात्रा ज्योति कुमारी बेहोश होकर क्लास रूम में ही गिर गई। शिक्षकों ने आनन-फानन में बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी।

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नौतन खुर्द गांव निवासी उमेश साह की बेटी ज्योति कुमारी मझौलिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य स्कूल में पढ़ने गई थी। जहां क्लास में ही ठंड लगने के कारण बेहोश होकर गिर गई।शिक्षकों ने वहां पर अलाव जलाकर उसे तपाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर छात्रा को मझौलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी बच्ची का इलाज चल रहा है।

 

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। प्रिंसिपल अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सिर्फ इतना ही बताया कि स्कूल में सभी क्लास चल रहे थे।इसी दौरान चौथी क्लास की एक बच्ची अचानक बेहोश हो गई, जब उसे उठाया गया और वो होश में आई तो वह उल्टी करने लगी। इसके बाद हम लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

 

बेतिया में ठंड से अब तक तीन छात्रा बेहोश

 

छात्रा ज्योति कुमारी समेत अब तक बेतिया में तीन छात्रा ठंड से बेहोश हो गई। इससे पहले सोमवार को भी बेतिया के चनपटिया नगर के स्टेशन रोड स्थित राजकीय +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10वीं की छात्रा नुसरत खातून अचानक ठंड से बेहोश होकर क्लास रूम में टेबल पर बेहोश हो गई थी।वहीं, पिछले शुक्रवार को +2 उच्च विद्यालय चनपटिया के 9वीं क्लास की छात्रा प्रीति कुमारी भी ठंड की वजह से क्लास रूम में ही अचानक से बेहोश हो गई थी।

 

जमुई में ठंड की चपेट में आने से भरतपुर विद्यालय के एक छात्र की मौत

 

जमुई में ठंड के चलते सोनो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भरतपुर के एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान पैरामटियाना पंचायत के औरैया गांव निवासी मुरारी यादव के बेटे सुमित कुमार (7) के रूप में हुई थी।

 

बताया गया था कि पिछले शनिवार को स्कूल में छुट्टी के समय ही सुमित के सिर में दर्द होने के बाद उल्टी होने लगी। इसके बाद उसकी मां ने पास के ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज कराया। सोमवार की सुबह उसकी हालत गंभीर होने लगी तो परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए झाझा प्रखंड स्थित एक निजी क्लीनिक में ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।

 

बच्चे की मौत के बाद विद्यालय के शिक्षकों ने जिला प्रशासन पर कई गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा है, इससे कई लोग बीमार पड़ रहे हैं। बड़े लोग तो गर्म कपड़े पहन कर अपना बचाव कर रहे हैं, लेकिन बच्चे इस भीषण ठंड में भी कम कपड़ों में ही स्कूल जा रहे हैं।शिक्षकों ने मांग की है कि जिला प्रशासन को चाहिए कि एक से पांचवी क्लास के बच्चों की छुट्टी कर दी जाए। सिर्फ बड़े बच्चे ही स्कूल पहुंचे। परिजनों ने भी जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!