अयोध्या के लिए बिहार होकर चलेगी दो स्पेशल ट्रेन,दोनों तरफ का लेना होगा टिकट
पटना। भागलपुर।राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 29 जनवरी और पांच फरवरी काे दाे आस्था स्पेशल ट्रेन भागलपुर हाेकर अयाेध्या जाएगी। आस्था स्पेशल ट्रेनें में यात्रा करने वालाें काे दोनों तरफ के टिकट दिए जाएंगे। यानी भागलपुर से अयोध्या और अयोध्या से भागलपुर तक का टिकट यात्रियों को लेना हाेगा। इस ट्रेन में केवल सात्विक और शाकाहारी भोजन पराेसा जाएगा।
पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को दी गयी है। श्रद्धालुओं काे बेड रोल भी मिलेगा। श्रद्धालुओं के भाेजन में लहसुन और प्याज नहीं रहेगा। आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को स्लीपर क्लास में भी बेड रोल दिए जाएंगे। आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए आरपीएफ को भी अलर्ट पर रखा गया है। जिस मार्ग से अयोध्या जाने वाली स्पेशल ट्रेन गुजरेगी वहां की स्थानीय पुलिस को भी सुरक्षा को लेकर खास तौर पर सुरक्षा के निर्देश दिए जा रहे हैं।पहली ट्रेन 29 जनवरी को पीरपैंती से खुलेगी। इसका टाइम टेबल मंगलवार तक जारी हाेगा।