Wednesday, January 22, 2025
DalsinghsaraiDarbhanga

लहेरियासराय स्टेशन पर दो और ट्रेनों का होगा ठहराव, दलसिंहसराय मे भी कई ट्रेनों की ठहराव की मांग 

दलसिंहसराय ।दरभंगा सदर रेलवे बोर्ड के द्वारा लहेरियासराय स्टेशन पर 2 ट्रेनों के ठहराव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसको लेकर संयुक्त निदेशक कोच विवेक कुमार सिंह के द्वारा 26 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस संबंध में उन्होंने बतलाया कि ट्रेन संख्या 15551 / 52 दरभंगा से बनारस तक जाने वाली ट्रेन लहेरियासराय स्टेशन पर रुकेगी।

 

 

वहीं, ट्रेन संख्या 15552/53 भागलपुर से जयनगर तक जाने वाली यह इस ट्रेन का ठहराव लहेरियासराय स्टेशन पर होगा। जबकि पूर्व में यह ट्रेनों लहेरियासराय स्टेशन पर नहीं रुकती थी। लहेरियासराय स्टेशन पर ठहराव होने के बाद यात्रियों को अब काफी सहूलियत होगी। इससे यात्रियों में भी खुशी की लहर है।

 

वही दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस,आम्रपाली एक्सप्रेस,पुर्वांचल एक्सप्रेस,जयनगर रांची एक्सप्रेस,भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का ठहराव एंव एक डीएमयू गाड़ी बरौनी से पाटलिपुत्र तक भाया, दलसिंहसराय,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए,एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से गया जंक्शन भाया बरौनी, पटना तक चलवाने सहित दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन को समस्तीपुर मंडल में शामिल करने व ट्रेन नंबर 03226/03225 राजेन्द्र नगर जयनगर एक्सप्रेस जिसे बेवजह निरस्त किया गया उसे पूर्व की तरह प्रारंभ करने की मांग किया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!