दलसिंहसराय:कमराँव में दो सरकारी विद्यालय में चोरो ने किया हाथ साफ
दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कमराँव में चोरो ने दो सरकारी विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
इसे लेकर प्रा.वि.कमराँव की प्रधानाध्यापिका छोटी कुमारी एंव प्रा. विद्यालय दासटोल मुस्लिमटोल कमराँव की प्रधानाध्यापिका रौनक जंहा ने दलसिंहसराय थाना में आवेदन देते हुए बताया कि आज सुबह शिक्षक मिथलेश कुमार द्वारा सुचना मिली कि विद्यालय के ऑफिस का ताला टुटा हुआ है।
अंदर से चोरो ने तीन पंखा एंव एक पीतल कि घंटी चोरी कर लिया.वही प्रा.वि.कमराँव में विद्यालय के सभी रूम का ताला टुटा हुआ था.और सभी रूम में लगा पंखा गायब था साथ ही जरूरी कागजात भी ऑफिस से गायब थी.इससे पूर्व भी विद्यालय में चोरी कि घटना हुई थी.आवेदन मिलने के बाद पुलिस जाँच में जुट गई.