बेगूसराय में रेल पुल पर खड़ा बदमाश..चलती ट्रेन से छीना फोन, RPF ने किया अरेस्ट
बेगूसराय में राजेंद्र रेल पुल पर चलती ट्रेन से मोबाइल झपटने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन की बोगी के गेट पर एक यात्री खड़ा है, जिसके हाथ में मोबाइल है। इसी दौरान रेल पुल पर खड़ा बदमाश सिर्फ 2 सेकेंड में झपटा मारकर मोबाइल छीन लेता है। हालांकि, 24 घंटे के भीतर आरपीएफ ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सोमवार दोपहर की है, लेकिन पुलिस के पास मंगलवार सुबह वीडियो पहुंचा। वीडियो के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के मलहीपुर गांव के रहने वाले सोहन कुमार के रूप में की गई है।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की तलाशी की तो उसके पास से एक स्मार्टफोन मिला है। पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि कामाख्या एक्सप्रेस से झपटा मारकर ये फोन छीना है।बता दें कि राजेंद्र पुल पर यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसी कई घटनाएं अमूमन होती रही है।
RPF ने आरोपी बदमाश को मौके से किया गिरफ्तार।
RPF इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा ने बताया है कि चलती ट्रेन से एक रेल यात्री से मोबाइल छीनने की सूचना मिली। इस छिनतई का एक वीडियो भी मिला, जिसके आधार पर घेराबंदी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद बदमाश को जीआरपी हाथीदह को सौंप दिया गया है।