Thursday, January 23, 2025
Weather UpdateSamastipur

“आज का मौसम:समस्तीपुर मे 2 दिन और रहेगी कोल्ड-डे की स्थिति,20 जनवरी के बाद तापमान में वृद्धि

आज का मौसम।समस्तीपुर.शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड केप्रकोप को देखते हुए आंगनबाड़ीकेन्द्रों को भी 18 जनवरी तक बंदकरने आदेश दिया है। लेकिनसेविकाओं को गृृृृृृृृृृृह भ्रमण के माध्यमसे 3 से 6 वर्ष तक के केन्द्र में पढ़नेवाले सभी बच्चों को सूखा राशनघर में आपूर्ति करने का निर्देश दियागया है। जिला शिक्षा पदाधिकारीमदन राय ने बताया कि डीएम केनिर्देश पर 1 से 08 तक के स्कूलसंचालन 20 जनवरी तक बंद रहेंगे।

असर, 35 घंटे विलंब से चल रही बिहार संपर्क क्रांति

{गाड़ी संख्या 12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को 15 जनवरी कीसुबह में पहुंचना था यह ट्रेन 35 घंटा28 मिनट विलंब से चल रही है।{गाड़ी संख्या 12566 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को 16 जनवरी कीसुबह में पहुंचना था यह ट्रेन 23 घंटा27 मिनट विलंब से चल रही थी।{गाड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 18 घंटा 46 मिनटविलंब से चल रही थी।{गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रतासेनानी एक्सप्रेस 10 घंटा 16 मिनटविलंब से चल रही थी।{गाड़ी संख्या 19038 अवध एक्सप्रेस11. 11 घंटा विलंब से चल रही थी।

सर्दी का सितम : 17-21 तक अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान

जिले के लोगों को अभी दो दिनों तक ठंड से राहतमिलने की उम्मीद नहीं है। 20 जनवरी से दिन केतापमान में वृद्धि हो सकती है। औसतन 3 से 4 किमीप्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावनाहै। पूर्वानुमानित अवधि में सर्द पछिया हवा चलने सेठंड व कनकनी बरकरार रहने का अनुमान है। इसकेचलते कोल्ड-डे की स्थिति अभी दो दिनों तक बरकराररहने की संभावना है। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा पूसाद्वारा मंगलवार को 17-21 जनवरी तक का मौसमपूर्वानुमान जारी किया गया। सुबह में मध्यम से घनाकुहासा छा सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 15 से18 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 से 11डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 10.2डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 12 डिग्री व न्यूनतमतापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।अभी एक-दो दिन कोल्ड-डे की स्थिति बनी रह सकती है। 20 जनवरी से दिन के तापमान में वृद्धि होने कीसंभावना है। – डॉ. ए सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू,पुसा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!