Thursday, January 23, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;मारपीट का झगड़ा सुलझाने गए मुखिया के साथ मारपीट, दस हजार रुपया भी छीना

दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के मालपुर पुरवारी पट्टी पंचायत के मुखिया महेश्वर राम के साथ गांव के ही एक ग्रामीण द्वारा मारपीट करने व दस हजार रुपया छीन लेने सहित जाति सूचक गाली देने का मामला सामने आया है.इसे लेकर मुखिया महेश्वर राम ने सभी मुखिया के साथ थाना पहुँच कर आवेदन देते हुए बताया कि रविवार कि देर शाम ग्रामीण रघुवीन्द्र महतो द्वारा सुचना मिली थी कि विश्वनाथ महतो कि पत्नी को उसका बेटा अजय महतो मारपीट कर रहा है।

 

 

जब वह उसके घर पर गए तो अजय महतो अपनी माँ को गंदी गंदी गाली देकर मारपीट कर रहा था. जब वह अजय को समझाने का प्रयास किये तो वह खुले आम मुझे गाली देते हुए बोला साला चमार जाति होकर मुखिया बन गया है.और मुझे ज्ञान देता है. और भी जाति सूचक गाली देने लगा तो हम उसके घर से निकल कर सड़क पर आगये. परन्तु अजय महतो सड़क पर आगया और मेरा साईकिल रोक कर मारपीट करने लगा इस दौरान जेब में रखा 10 हजार रुपया भी निकाल कर साईकिल छीन लिया।

 

 

वही पर मुझे जान से मारने कि धमकी देते हुए बोला साला तुम्हारा मुखिया गिरी छोड़वा देंगे. तुमको धरती से उठा लेंगे. अजय रोजाना दारु, शराब पीकर गांव में अपने परिवार में हंगामा करता है और विरोध करने पर जान से मारने कि धमकी देता रहता है.इसे लेकर मुखिया ने अजय महतो पर कानूनी करवाई करने का माँग किया है.थाना पर आवेदन देते समय मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप महतो सहित सभी मुखिया मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!