Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार के इस पूर्व सांसद को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता,खुशी की लहर 

पटना।बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व सांसद आरके सिन्हा को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राजकुमार सिन्हा और क्षेत्र कार्यवाहक डॉ.मोहन सिंह मंगलवार को आरके सिन्हा के पटना आवास अन्नपूर्णा पहुंचकर आमंत्रण कार्ड दिया।

 

पूर्व सांसद को मिला न्योता

इस मौके पर आरके सिन्हा ने कहा कि 5000 साल बाद श्रीराम अयोध्या आ रहे हैं। बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे और मेरी पत्नी को न्योता मिला है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। अयोध्या में श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है। हम उसके साक्षी होंगे।

 

पूर्व सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हम धन्यवाद देते हैं। आज करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा हो रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!