रणजी ट्रॉफी मैच का तीसरा दिन:बिहार को पहली पारी में अब भी 162 रनों की जरूरत,6 विकेट के नुकसान पर बनाए 89 रन
patna; रणजी ट्रॉफी मैच का तीसरा दिन है। मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार की टीम अपनी पारी जारी रखेगी। बिहार के आकाश राज और कप्तान आशुतोष अमन क्रीज पर हैं। कल मुंबई के खिलाफ खेलने उतरी मेजबान बिहार की टीम पहली पारी में लड़खड़ा गई।
खेल समाप्त होने तक 89 रन पर 6 विकेट खो दिए थे। बिहार को अब भी पहली पारी में 162 रनों की जरूरत है, ताकि वह मुंबई के सामने खड़ा हो सके।मोइनुल हक स्टेडियम में हो रहे मुंबई बनाम बिहार के बीच कल खराब मौसम के कारण देर से शुरू हुआ था। सुबह 11 बजे के बाद खेल शुरू हुआ और शाम 4 बजने से पहले मैच को रोकना पड़ गया। धुंध के कारण रोशनी की कमी को आधार बनाते हुए बल्लेबाजों ने लाइट अपील की।खराब रोशनी पर मैच रेफरी ने दोनों अंपायर और कप्तानों से बात की और मैच रुकवा दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय आकाश राज 26 रन और आशुतोष अमन 5 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है।मुंबई की टीम पहले दिन के 9 विकेट पर 235 रन से आगे खेलते हुए 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। बिहार के तेज गेंदबाज वीर प्रताप ने 5 विकेट झटके। मुंबई के 251 रन के जवाब में खेलने उतरी बिहार टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही।
सरमन निग्रोध को 2 के व्यक्तिगत स्कोर पर पहले ही ओवर में मोहित अवस्थी ने पवार के हाथों कैच आउट करवाकर बिहार को पहला झटका दिया।इसके बाद तीसरे नंबर पर उतरे वैभव सूर्यवंशी भी शुरुआत में तो कुछ आक्रामक शॉट खेले मगर चार चौकों की सहायता से 19 रन बनाकर शिवम दुबे के शिकार हुए। सकिबुल गनी कुछ हद तक संघर्ष करते नजर आए, थोड़े थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते गए।बाबुल 8 रन, गनी 22 रन तो बिपिन सौरभ बिना खाता खोले और सचिन कुमार सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई के मोहित अवस्थी ने 4 तो शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए।बीसीए की तरफ से ये जानकारी दी गई कि कल के मैच के दौरान बिहार के गेंदबाज वीर प्रताप सिंह ने पांच विकेट लिए। इसके साथ रणजी ट्रॉफी में उनके 103 विकेट पूरे कर लिए।
उन्होंने 39वां मैच खेलते हुए जब विकेटकीपर प्रसाद पवार को आउट किया, तब यह उन्होंने विकेट की सेंचुरी पूरी कर ली थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए 32 मैचों में 82 विकेट लिए थे जबकि 38 मैचों में उनके नाम 98 विकेट थे। अबतक बिहार के लिए वे 21 विकेट ले चुके हैं।