Thursday, January 23, 2025
Patna

फिर से होगा हड़ताल;हिट एंड रन कानून के विरोध मे ट्रक,बस और ऑटो चालकों की 27 जनवरी से बेमियादी हड़ताल

पटना।हिट एंड रन कानून के विरोध में 27 जनवरी से राज्य के ट्रक, बस और ऑटो चालक हड़ताल पर जाएंगे। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार काे कानून को रद्द करने या उसमें संशाेधन करने के लिए 26 जनवरी तक की मोहलत दी गई है। बिहार ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि चालकों की मांग जायज है। इसलिए ट्रक मालिक भी उनका समर्थन कर रहे हैं। अगर कानून में संशोधन हो गया तो ठीक है, नहीं तो चालक बड़ा आंदोलन करेंगे।

 

 

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राज कुमार झा ने कहा कि नया कानून गरीबों को परेशान करने के लिए बनाया गया है। ड्राइवर गरीब होते हैं। सीधे ड्राइवरों को फंसाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा नहीं हाेने देंगे। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी हाे रही है।

 

 

पटना जिला रिक्शा ऑटो चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि यह कानून चालकों को परेशान करने के लिए बना है। इसके विरोध पटना जिले के 35 हजार से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा चालकाें ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इससे आमलोगों को परेशानी होती है ताे इसकी जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!