Samastipur;अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक गंगा नदी में डूबा,लापता:तलाश में जुटे लोग
Samastipur; जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के सरारी घाट पर शनिवार शाम अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक युवक गंगा नदी में डूब गया। युवक वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी परम सिंह का बेटा गौरव सिंह (22) बताया गया है। घटना की सूचना पर पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। वहीं पटोरी अनुमंडल के पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर शव की तलाश का प्रयास शुरू कर दिया है। वहीं एसडीआरएफ टीम को भी घटना की जानकारी दी गई है ।
अंतिम संस्कार में पहुंचे लोगों ने दी पूरी जानकारी
घटना के संबंध में वैशाली देसरी के सरिया पंचायत के पूर्व मुखिया शिव शंकर शाह ने बताया कि उनकी मां मेघया देवी का शनिवार सुबह निधन हो गया था। अंतिम संस्कार के लिए मोहनपुर ऑफिस के सरारी घाट गंगा किनारे लाया गया था ग्रामीणों के साथ लोग शव का संस्कार कर रहे थे। इसी दौरान गौरव पास के ही घाट पर नहाने के लिए चला गया इसी दौरान उसकी डूबकर मौत हो गई।
गौरव को लोगों ने डूबते हुए नहीं देखा बाद में जब उसकी खोजबीन शुरू हुई तो घाट किनारे उसका कपड़ा देखा। इसके बाद पूछताछ शुरू हुई तो कुछ लोगों ने बताया कि उक्त युवक को गंगा नदी के अंदर स्नान करते हुए कुछ देर पहले देखा गया था ।इसके बाद अनुमंडल प्रशासन को घटना की सूचना दी गई बाद में अनुमंडल प्रशासन और मोहनपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुड़ गई। युवक का कपड़ा नदी किनारे घाट पर मिला है जिससे माना जा रहा है कि युवक की डूबने से मौत हो गई है। उधर अंधेरा छा जाने के कारण शव की तलाश शुरू नहीं हो पाई है बचाव राहत कार्य में परेशानी हो रही है
क्या बोली पुलिस
मोहनपुर आप अध्यक्ष के सी भारती ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। शव बरामद नहीं हो पाया है बताया गया है कि युवक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वैशाली से आया हुआ था एसडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दी गई है। रविवार सुबह से शव खोजने के लिए टीम नदी में उतरेगी।