Thursday, January 23, 2025
Patna

8 महीने पहले हुई थी शादी,नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या:परिजनों ने कहा-मार डाला

पटना में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना गौरीचक थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।

 

 

मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि अलावलपुर गांव के सचिन कुमार(22) की शादी 5 मई 2023 को नालंद की रहने वाली पूजा से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। समझाने के बाद भी, वो लोग मानने को तैयार नहीं थे। रविवार को सूचना मिली की बेटी की मौत हो गई है। जब उसके ससुराल पहुंचा तो देखा कि पूजा का शव घर में पड़ा था। पूजा के पति सचिन, सास गुड़िया देवा, ससुर शिव पूजन रविदास ने मिलकर गला दबाकर बेटी को मार डाला।

 

दूसरी ओर सचिन ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। जब घर आया तो देखा कि उनकी पत्नी पूजा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।

 

वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पूजा के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से ही ससुराल वाले फरार है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!