Monday, December 23, 2024
Patna

तेजस्वी ने ईडी दफ्तर से निकलकर विक्ट्री साइन दिखाया, समर्थको ने कहा शेर आया शेर आया,ED ने 60 सवाल किए

पटना लैंड फॉर जॉब्स केस में ईडी ने मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से 8 घंटे तक पूछताछ की। तेजस्वी पटना में ED दफ्तर से रात आठ बजे बाहर निकले। कार में सवार होने से पहले समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया। इस दौरान समर्थकों ने भी जमकर नारेबाजी की।तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, ईडी के 12 अफसरों की टीम ने तेजस्वी से 60 सवाल किए। सवाल पहले से ही रेडी थे।

 

तेजस्वी से पूछे गए ये सवाल

 

जिस कंपनी के आप मालिक हैं, वो कंपनी कैसे और कब बनी?

जब आप नाबालिग थे तो कंपनी बनाने का आइडिया कैसे आया?

कंपनी 4 करोड़ की थी, कंपनी के बनने के कुछ साल में करोड़ों का ट्रांजैक्शन कैसे? कमाई का स्रोत क्या रहा?

मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या काम करती है, इससे आपका कितना और क्या सरोकार है?

कंपनियों के नाम से जितनी जमीनें ट्रांसफर की गई, उसके बारे में आपका क्या कहना है?

इनमें कई जमीनों को आपके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर की गई थी, ऐसा क्यों किया गया?

जमीन कंपनी के नाम पर क्यों लिखवाई गई थी। जमीन लेकर जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई, उसके बारे में वे क्या जानते हैं?

कंपनी के अलावा उनके कई करीबी लोगों के नाम पर भी जमीन ट्रांसफर कराई गई थी, उनके नाम क्या हैं?

नाबालिग से बालिग होते ही 21-22 साल की उम्र में आपकी कंपनी का मुनाफा कई करोड़ कैसे बढ़ा?

दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में 160 करोड़ का आलीशान घर आपने अपनी कंपनी के नाम पर महज कुछ लाख में कैसे लिया?

आपने करोड़ों रुपए कहां से कमाए?

 

तेजस्वी ने कुछ सवालों के जवाब घुमा फिरा कर दिया

सूत्रों के मुताबिक, अधिकांश सवालों के जवाब देते वक्त तेजस्वी ने अनभिज्ञता जाहिर की। वहीं, कुछ के जवाब घुमा फिरा कर दिया। पूछताछ के दौरान उन्हें नाश्ता, चाय, कॉफी और दोपहर का खाना पूछा गया।हालांकि, उन्होंने सिर्फ चाय के लिए हां कहा। बीच में ED की टीम ने तेजस्वी को रिलैक्स होने का भी ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

 

बहन रोहिणी आचार्य ने 8 घंटे में 20 पोस्ट किया

तेजस्वी से ईडी की पूछताछ के दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक 8 घंटे में 20 पोस्ट सोशल मीडिया पर किए। उन्होंने भाजपा, जांच एजेंसियों को घेरा।राज्यसभा सांसद मीसा भारती ईडी दफ्तर के बाहर मौजूद रहीं। मीसा ED ऑफिस के सामने स्थित दादी जी मंदिर में बैठकर अपने भाई के बाहर आने का इंतजार करती रहीं। यहां तेजप्रताप यादव और सांसद मनोज झा सहित पार्टी के काफी सारे नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!