BPSC से बनी शिक्षक, दूसरे के बदले दे रही थी TET, 25 हजार में तय हुआ था सौदा
BPSC Teacher News:पटना.बुद्धा कालोनी थाना के बीडी पब्लिक स्कूल में एडमिट कार्ड जांच के दौरान एक महिला शिक्षिका को पकड़ा लिया गया। जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रही थी। उसे पकड़ कर बुद्धा कालोनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। जहां पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।वहीं बुद्धा कालोनी थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि एक महिला को गिरफ्तार किया गया है जो इलाहाबाद की रहने वाली अभ्यर्थी के बदले परीक्षा दे रही थी। उसके पास से इलाहाबाद की रहने वाली अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड बरामद किया गया है और इसके आधार पर पकड़ी गई महिला और इलाहाबाद की रहने वाली अभ्यर्थी पर मामला दर्ज किया गया है।
सीतामढ़ी की रहने वाली है महिला
सीतामढ़ी की रहने वाली गिरफ्तार महिला बताया कि खुद शिक्षिका है, जो इस बार गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के द्वारा बांटे गए नियुक्ति पत्र में शामिल थी। इलाहाबाद की रहने वाली अभ्यर्थी से 25 हजार रुपए लेकर उसके बदले परीक्षा देने पहुंची थी, लेकिन पकड़ी गई।
रामकृष्णगर नगर थाना से मधुबनी के रहने वाले विनय कुमार, नालंदा नगर नौसा के रहने वाले फंटूश कुमार की जगह दूसरे अभ्यर्थी, पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित कॉमर्स कॉलेज से विकास कुमार कुशवाहा की जगह शैलेंद्र कुमार, कंकड़बाग थाना इलाके से अन्य मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए अभ्यर्थियों ने पुलिस के सामने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि 25 हजार रुपए लेकर दूसरे के परीक्षा में बैठने का सौदा तय हुआ था।और जांच के दौरान पकड़े गए।
फिलहाल पकड़े गए सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ बरामद एडमिट की जांच कर अभ्यर्थियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया दिया है।