Wednesday, January 22, 2025
CareerPatna

Success Story; कस्तूरबा में पढ़ी निधि पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता,बनी पीसीएस अफसर

Success Story; up।अमरोहा। नया गांव तरौली के वीरपाल लघु सीमांत किसान हैं। पत्नी प्रगति गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। दंपती की मेहनत का ही परिणाम है कि तीन बच्चों में उनकी बड़ी बेटी निधि ने पहले ही प्रयास में पीसीएस परीक्षा पास कर ली। उसने 39वीं रैंक हासिल की है। उसके डिप्टी कलेक्टर बनना तय माना जा रहा है।

निधि ने कक्षा छह से आठ तक की शिक्षा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गंगेश्वरी से ग्रहण की। हाईस्कूल शिक्षा भारती इंटर कॉलेज रहरा से वर्ष 2016 में 84.17 प्रतिशत अंक हासिल कर किया। इंटरमीडिएट वर्ष 2018 में 87.20 प्रतिशत अंक हासिल कर बिहारी सिंह कन्या इंटर कॉलेज रहरा से पास किया था।

इसके बाद उसने हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से बीए करने के बाद मुखर्जीनगर (दिल्ली) से सिविल सर्विस की तैयारी की थी। पहले ही प्रयास में निधि ने पीसीएस बनकर अपने मां-पिता, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।शिक्षामित्र रहते हुए निधि को प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कराने वाले गांव के प्रधान के पति प्रमोद नागर ने बताया कि निधि बचपन से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रही है।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!