Wednesday, January 22, 2025
Patna

Success Story:रव‍िकांत बने SDM, मां-बाप के न‍िधन के बाद चाचा ने बढ़ाया था मनोबल

Success Story:पटना। वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। यूपी-पीसीएस में चौबेपुर के रविकांत चौबे सहित जनपद के कई मेधावियों को भी सफलता मिली है।

 

एसएडीएम पद पर हुआ रव‍िकांत का चयन

चौबेपुर (खारूपुर) के रविकांत का चयन एसडीएम पद हुआ है। उन्हें सूबे में 26वी रैंक मिली है। उनके पिता जयप्रकाश चौबे व मां माधुरी चौबे का काफी पहले निधन हो चुका है। उनके चाचा आनन्द प्रकाश चौबे रविकांत का मनोबल बढ़ाते रहे। किसान के पुत्र रविकांत चौबे ने बताया कि पूरी मेहनत व लगन से पीसीएस परीक्षा की तैयारी की। अच्छी तरह से रिवीजन किया और सफलता हासिल हुई।

 

पीसीएस मेंस पर‍िक्षा का पर‍िणाम घोषि‍त

पीसीएस मेंस परीक्षा का परिणाम 22 दिसंबर 2023 को घोषित किया गया था। इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। आठ जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू के बाद 251 उम्मीदवार सफल घोषित हुए।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!