Wednesday, January 22, 2025
Patna

Success Story;आकाश कुमार ने BPSC में पहले प्रयास में हासिल की नौवीं रैंक,बताया सफलता का राज

पटना।bpsc success story;बेतिया। जिले केसाठी थाना अंतर्गत शिहपुर, दुमदुमवा गांव निवासी आकाश कुमार ने 68वीं बीपीएससी में नौवीं रैंक लाकर अपने गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।साबित किया है कि लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। आकाश के पिता बृजेश ठाकुर किसान हैं। जबकि उनकी माता सरिता देवी गृहिणी है।

 

माता-पिता गौरवान्वित, गांव में जश्न

उन्होंने बताया कि उनके पुत्र आकाश ने गौरवान्वित किया है। बिहार शिक्षा सेवा में पदाधिकारी के रूप में चयनित होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 

पूरे गांव में जश्न का माहौल है। गांव में घर परिवार सहित सगे संबंधियों सहित दोस्तो का बधाई देने का सिलसिला जारी है। आकाश ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता की बदौलत इस मुकाम को हासिल किया है।उन्होंने ही प्रेरित किया, जिसका नतीजा रहा कि पहले प्रयास में ही पूरे बिहार में 9वी रैंक हासिल हुई। आकाश की इस सफलता से गांव के छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है। उनमें भी पढ़ाई के प्रति ललक बनी हुई है।

 

वाराणसी में की तैयारी

आकाश ने बताया कि सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने बताया कि मैंने हमेशा खुद पर विश्वास रखा। लगन के साथ पढ़ाई करता रहा। आठ घंटे स्थिरता से सेल्फ स्टडी करता था।माता-पिता और गुरुजनों ने हमेशा प्रोत्साहित किया। आकाश ने बताया कि दसवीं की पढ़ाई उन्होंने अपने गांव से हीं साठी हाई स्कूल से की है।वहीं, इंटरमीडिएट की पढ़ाई एमएस कॉलेज मोतिहारी, स्नातक बीएचयू वाराणसी से की है। वहां रहकर बीपीएससी की तैयारी कर रहे थे।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!