Saturday, November 23, 2024
Patna

फौजी की मौत;15 राउंड फायरिंग के साथ फौजी को दी अंतिम सलामी,अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

पटना।बक्सर के नया भोजपुर में फौजी का गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है। इसके लिए बिहार रेजिमेंट की फौज बटालियन की टीम नया भोजपुर पहुंची है, जिसके बाद विधिवत सम्मान के साथ फौजी के मृत शरीर को तिरंगा में लपेट श्मशान घाट तक पहुंचाया गया।सिपाहियों द्वारा अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मौके पर मौजूद सूबेदार ने बताया कि पीड़ित परिवार को फौज के नियम के अनुसार हर सुविधा दी जाएगी। बता दें कि गांव के फौजी लाल के निधन पर अंतिम संस्कार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

 

घटना मंगलवार की शाम की है। साल 2015 में नया भोजपुर के निवासी मंगल ठाकुर का बेटा सोनू ठाकुर (30) बिहार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। उनकी फिलहाल LAC के पंचगांव में पोस्टिंग था जो छुट्टी में घर आए थे तभी मंगलवार की शाम स्थानीय गांव के ही एक खेत में अचेत अवस्था में धान के पुआल के पास वह मिले।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस उसे डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि उस समय अनुमान लगाया गया कि जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है।

 

पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रिपोर्ट में सामने आया कि ठंड में ब्रेन हैमरेज से उसकी मौत हो गई। पुष्टि करते हुए नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम टीम और डॉक्टरों के अनुसार उसके ब्रेन में स्टॉक आ गया था, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

 

नायक सूबेदार सुशील कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत ठीक नहीं होने से ये घर आए थे। वहां ठंड में ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। हालांकि परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार हर सुविधा मिलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!