Sunday, December 22, 2024
DalsinghsaraiSamastipur

स्केटिंग ग्राउंड का उद्घाटन:आरबी कॉलेज दलसिंहसराय मे मंत्री ने 31लाख की राशि से निर्मित स्केटिंग ग्राउंड का किया उद्घाटन

दलसिंहसराय आरबी कॉलेज के प्रांगण में नवनिर्मित स्केटिंग ग्राउंड का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार तथा गन्ना उद्योग मंत्री आलोक मेहता के हाथों विधिवत रूप से संपन्न हुआ.श्री मेहता का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो संजय झा ने मिथिला परंपरा से पाग और चादर से कियाmमीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 31लाख 37 हजार की प्राक्कलित राशि से निर्मित इस महाविद्यालय में स्केटिंग ग्राउंड सहित दो ओपेन जिम का निर्माण किया गया है. स्केटिंग ग्राउंड के शिलालेख का उद्घाटन करते हुए स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहे कुछ बच्चों व विद्यार्थियों की स्केटिंग प्रतिभा का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.

 

 

वहीं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 के मनोहर टोला में बाबा शैलेश स्थान के पास 14लाख 89हजार 500रूपए की लागत से एक सामुदायिक भवन का निर्माण और घटहो पंचायत के वार्ड संख्या 07/08 में 14लाख 97हजार की लागत से बनने वाली पुस्तकालय भवन कार्य का शिलान्यास किया गया.इस दौरान श्री मेहता ने कहा कि आज बहुत कम महाविद्यालयों में अच्छी खेल कि सुविधा है, मैं हमेशा छात्रों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने की आकांक्षा रखता हूं.मेरे प्रयासों है कि श्रृंखला में,यह हमारे लिए एक महान दिन है कि हमने अपने छात्रों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा यानी नया स्केटिंग रिंक के साथ दो दो ओपेन जिम बनाया है,जो मुझे यकीन है कि छात्रों को बहुत दिलचस्प और साहसिक लगेगा.

 

 

मौके पर राजद प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, प्रखंड अध्यक्ष मो.जाबिर हुसैन,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी,आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष सुनील केजरीवाल,प्रखंड युवा अध्यक्ष पुंजय कुमार,पूर्व उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद,प्रो.राम भरत ठाकुर, डॉ.एसपी सिंह,रमेश सिंह,सन्नी सम्राट,कुंदन कुमार,प्रमोद कुमार राय,राजीव कुमार,राम उदय राय,अशोक सिंह,सोनू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!