Friday, January 3, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

क्रिकेट कप टूर्नामेंट का छठे मैच में विकास इलेवन ने पंचवीर इलेवन को 5 विकेट से हराया,बेस्ट प्लेयर आशिक घोषित

लसिंहसराय। स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का छठा मैच विकास इलेवन समस्तीपुर एवं पंचवीर इलेवन बेगूसराय के बीच खेला गया।मैच में टॉस पंचवीर इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में 17.5 ओवर में ऑल आउट होकर 105 रन का स्कोर किया। टीम के बल्लेबाजों में हनी ने सर्वाधिक 53 रन एवं निराला न 12 रन बनाये।

 

 

वहीं गेंदबाजी में आशिक ने 3, जेपी, रूपक राजपूत ने 2-2 एवं नीरज, अजय और राजा ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में विकास इलेवन की टीम ने 11.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन पूरा करते हुए इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों में एहतेशाम और जेपी ने 24-24 रन, आशिक ने 22 एवं मोनू ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी में राजू और आशिक को 2-2 एवं सरताज को एक विकेट हासिल हुए। इस मैच के बेस्ट प्लेयर आशिक को घोषित किया गया जिन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अतिथि शील बाबू राय ने दिया।

 

 

मैच के दौरान अम्पायर के रूप में मो. चाँद और पंकज कुमार थे। स्कोरिंग का कार्य रूपक ऋषभ एवं समीर ने किया। वहीं गुरुदेव कुमार पटेल की कॉमेंट्री ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, नवनीत कुमार, इमरान शकील, सुभाष कुमार, शशि राज, नीतीश, रॉकी, सितारा, कुंदन, अनीश सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!