Friday, November 29, 2024
Patna

गायक मृणाल रंजन ने BPSC मे मारी बाजी,बने कला एवं संस्कृति पदाधिकारी,दिया पटना

पटना।success Story!गया के युवा गायक मृणाल रंजन का बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के पद पर चयनित होना गया। यह जिले की उपलब्धियों में से एक है। रंजन शहर के ब्राह्मणी घाट के समीप के रहने वाले है। वे एस. एम. कॉलेज, बोधगया के संस्कृत प्राध्यापक मनोज कुमार मिश्र ‘पद्मनाभ’ के सुपुत्र हैं।

 

 

श्री पद्मनाभ के अनुसार, मृणाल रंजन इस पद के लिए चयनित 37 उम्मीदवारों में से छठे स्थान पर रहे हैं। तथा वे बीएचयू वाराणसी में संगीत विभाग में शोधप्रज्ञ हैं। उन्होंने मणिपाल विश्वविद्यालय से सूचना एवं प्रसारण में स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत पुणे महाराष्ट्र से एम. म्यूज. किया तथा नेट की परीक्षा भी पास की थी। वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शोधरत भी हैं।

 

ज़िला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी पद पर मृणाल रंजन के चयन पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राम सिंहासन सिंह, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, समाजसेवी बृजनंदन पाठक व अरुणोदय मिश्र, डॉ नंदन कुमार सिन्हा, प्यारचन्द कुमार मोहन, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, प्रवाल रंजन, पंकज मिश्र सहित अनेक गणमान्य कवि, लेखक तथा शिक्षाविदों ने श्री पद्मनाभ को बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!