BPSC सहायक अभियंता सिविल परीक्षा उत्तीर्ण कर शिवम् कुमारी ने बढ़ाया दलसिंहसराय का मान
BPSC Success Story;दलसिंहसराय /विद्यापतिनगर । अपनी कड़ी मेहनत, लग्न, त्याग, समर्पण, आत्म विश्वास और स्वध्याय की बदौलत बड़ा से बड़ा लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस उक्ति को साबित किया है शिवम् कुमारी ने। बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या – 07/2020 के आलोक में आयोजित सहायक अभियंता सिविल परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है।
AJIO🎊 से अभी करे खरीदारी,बेस्ट जैकेट सहित कई फैंशी जैकेट,मिल रहा भारी छुट 🧥
इस परीक्षा में विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत निवासी अवधेश कुमार सिंह व पुनीता कुमारी की पुत्री शिवम् कुमारी ने सफलता प्राप्त कर सहायक अभियंता पद पर चयनित हुई है। शिवम् की इस सफलता पर जहां परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं ग्रामीणों में भी हर्ष व्याप्त है। शिवम् के पिता अवधेश कुमार सिंह राजस्व विभाग में अंचल निरीक्षक के पद से सेवानिवृत है, वहीं माता पुनीता कुमारी कुशल गृहिणी है। तीन बहनों में सबसे बड़ी शिवम् ने अपने पहले प्रयास में 57 वाँ रैंक प्राप्त किया है। पढ़ाई के बेहतर पारिवारिक माहौल के बीच छोटी बहन कुमारी ऋतिका नीट की तैयारी कर रही है वहीं एकलौते बड़े भाई कृष्ण कुमार एमटेक करने के बाद संवेदक का कार्य करते हैं।
आईआईटी खड़गपुर की हैं टॉपर
बचपन से ही मेधावी छात्रा रहीं शिवम् एकलव्या एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स, पटना से माध्यामिक, होली इनोसेंट पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली से उच्चतर माध्यमिक, 2019 ई .में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी,दिल्ली से बीटेक करने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गई थीं।
फिलवक्त आईआईटी खड़गपुर से एमटेक कर रही शिवम् अपने बैच की टॉपर छात्रा है। शिवम् की सफलता पर चाचा अर्जुन सिंह, मिथिलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामबिहारी सिंह पप्पू,भाजपा मंडल महामंत्री संतोष कुमार सिंह, शिवदानी सिंह झप्पू आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी हैं। आरंभिक छात्र जीवन में मेधावी छात्रा रहीं शिवम् ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत स्वजनों के आशीर्वाद और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है।
इस दौरान के अनुभव को साझा करते हुए शिवम् कहतीं हैं कि परिश्रम और घर- परिवार के लोगों के त्याग, बलिदान और पढ़ाई के प्रति निरंतर समर्पण ने इस अथक प्रयास को संभव बनाया है। यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण हो देश सेवा करना उनका अगला लक्ष्य है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि इस सफलता से शिवम् ने इलाके का नाम रौशन किया है। यह सफलता आधी- आबादी को उत्साहित करने सरीखा हैं।