दलसिंहसराय;शहर के शिव सेवा सदन हॉस्पिटल में स्मार्ट NICU सह स्मार्ट ICU का हुआ उद्घाटन
दसिंहसराय हॉस्पिटल रोड स्थित शिव सेवा सदन सह डी एम हॉस्पिटल में स्मार्ट एन.आई.सी.यु सह स्मार्ट आई.सी.यु का उद्घाटन आये मुख्य अतिथि स्वास्थ्य विभाग के दरभंगा प्रमंडल के अपर निर्देशक डॉ. योगेंद्र महतो एंव डॉ. डी एन.सिंह के द्वारा फीता काट कर किया गया.इस दौरान आये अतिथियों का स्वागत मिथिला विधिविधान के साथ किया गया.
उद्घाटन के दौरान डॉ.योगेंद्र महतो ने कहा की स्मार्ट एन.आई.सी.यु सह स्मार्ट आई.सी.यु खुलने से दलसिंहसराय,मंसूरचक, विभूतिपुर,विद्यापतिनगर,उजियारपुर सहित अन्य क्षेत्र के मरीजों को फायदा होगा.कम क़ीमत पर सुविधा मुहैया कराने के कारण अब लोगों को दिल्ली,मुंबई या बड़े शहरों में जाना नहीं पड़ेगा.
वही अस्पताल संचालक डॉ. डी एन.सिंह ने बताया की इस अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है.बंगलोर के डॉ. मलिक कि देख रेख में स्मार्ट एन.आई.सी.यु सह स्मार्ट आई.सी.यु का संचालन किया जायेगा.और लोगों को बेहतर सुविधा मिलेंगी.इससे पूर्व ग्रामीण डॉक्टरो कि एक बैठक अस्पताल में हुई!
जिसमें डॉक्टरो कि समस्याओं पर चर्चा ओर आये दिन डॉक्टरो पर हमले की कड़ी निंदा किया गया.कार्यक्रम में डॉ. खुसबू कुमारी,डॉ. राज कुमार राकेश,डॉ. एस के ठाकुर,डॉ. अनुपम कुमार, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. प्रियंजन किशोर,डॉ. राज कुमार आजाद, डॉ. राम शरण सिंह,डॉ. ललित कुमार, डॉ. कुणाल कौशल,डॉ. उमेश झा, डॉ. महादेव यादव, डॉ. राज कुमार साह सहित कई डॉ. एंव गणमान्य लोग मौजूद थे!