Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“‘राम के नाम पर देश को तोड़ना चाहती है भाजपा’:RJD प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप राय बोले- मजबूत किया जाएगा संगठन

Samastipur;समस्तीपुर युवा राजद की बैठक मंगलवार को कर्पूरी आश्रम में मो महताब आलम की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी दिलीप राय ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर जिले की दोनों लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के लोगों की जीत हो इसको लेकर रणनीति तैयार की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि देश में भाजपा राम के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है जिसे किसी भी कीमत पर युवा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

‘भाजपा की साजिश को नाकाम करेंगे’

 

वह गांव-गांव जाकर भाजपा की साजिश को नाकाम करेंगे। मौके पर युवा राजद के प्रदेश स्तरीय नेता सूरज कुमार दास ने कहा कि देश में धर्म और जात के नाम पर कुछ शक्तियां देश को बांटने का काम कर रही है। धर्म का जहर घोला जा रहा है हम युवा रजद के कार्यकर्ताओं की यह जिम्मेदारी है कि इसका पर्दाफाश करें और लोगों को आपसी भाईचारा के साथ ही ऐसी शक्तियों को चूर करेंगे।

 

बूथ स्तर पर मजबूत किया जाएगा संगठन

 

इस मौके पर राजद किसान सेल के जिला अध्यक्ष राजेश्वर महतो ने कहा कि किसी भी संगठन की रीढ युवा होती है। राजद से ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़े इसके लिए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा। सदस्यता संख्या को बढ़ाया जाएगा ताकि गांव-गांव में राजद का झंडा बुलंद हो।

 

इस बैठक को मोहम्मद राजा, विनोद कुमार, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार, मुकुल कुमार, प्रिंस कुणाल, मुकेश राय, सूरज दास, रोशन यादव समेत बड़ी संख्या में विभिन्न प्रखंडों से आए युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया और संगठन किस तरह से और मजबूत हो इस पर अपना विचार रखा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!